बिलासपुर

अब बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बच्चों के लिए गेम जोन की शुरुआत…बड़े-बड़े शापिंग-माल की तर्ज पर  मनोरंजन की व्यवस्था

रमेश राजपूत

बिलासपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशनों में क्रमिक एवं चरणबद्ध तरीके से यात्रियों को नित नई सुविधायेँ उपलव्ध कराई जा रही है । साथ ही नये-नये प्रयोग कर बड़े-बड़े शापिंग-माल में उपलब्ध होने वाली मनोरंजन की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर खास व नये प्रयोग के तहत यात्रियों के साथ यात्रा कर रहे बच्चों के मनोरंजन हेतु बिलासपुर स्टेशन के गेट नं 01 के पास आर्केड गेम-जोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | इसका विधिवत शुभारंभ कल प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक एन श्रीकुमार के द्वारा किया जाएगा।

बिलासपुर स्टेशन में उपलब्ध कराई गई इस खास गेमिंग-जोन में बच्चों के पसंदीदा तथा बड़े-बड़े शापिंग-माल के गेम जोन में मिलने वाली आधुनिक गेमिंग की सुविधा उपलब्ध है | इस गेमिंग जोन में हेमर किंग, सुपर बाइक, बास्केट बॉल, एयर हॉकी, मोटो बाइक, एलियन शूटिंग के अलावा विभिन्न तरह के गेम खेलने का मौका मिलेगा जिससे बच्चों का बेहतर मनोरंजन होगा।गेम जोन में प्रवेश के लिए प्लेटफार्म टिकट की अनिवार्यता नहीं रहेगी। जिसके कारण ट्रेन का इंतजार करने के दौरान यात्रियों के साथ आए बच्चे इस गेमिंग जोन का मजा तो लेंगे ही, साथ ही अन्य को भी इस गेम जोन में खेलने का आनंद मिल पायेगा।इस गेम जोन की उपलब्धता से बिलासपुर स्टेशन में आए बच्चों का बेहतर मनोरंजन होगा, वही इस सार्थक पहल से यात्रियों को भी बच्चों के मनोरंजन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,