
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – ठंड के दिनों में चोरी आमतौर पर बढ़ जाती है। चोरों का आतंक कब किसके घर पर पड़ जाए नहीं पता होता है। ऐसी ही एक चोरी की घटना न्यायधानी के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत झुलेलाल मंगलम शादी भवन से सामने आई है। जहां एक युवती मेहमान बनकर एक व्यवसाई की रिसेप्शन पार्टी से पहुँची और लाखों रुपये के गहने से भरा बैग उड़ा कर ले गई। युवती मेहमान के भेष में चोर थी लेकिन लोगों को लगा कि वे भी मेहमान है। इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कश्यप कालोनी निवासी आकाश् मलानी प्लास्टिक घरेलु सामान का व्यवसाई है। उनके छोटे भाई आशीष मलानी की शादी के बाद 8 जनवरी को तिफरा स्थित झुलेलाल मंगलम शादी भवन में रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। जहा स्टेज के पास कुर्सी के उपर एक गहनों और पैसे से भरा थैला रखा हुआ था। जिसे एक युवती ने बड़े ही शातिर तरीके से चुराकर वहा से फरार हो गई।

यह घटना रात 12 से 12.45 के बीच की है। जहा अज्ञात युवती ने घटना को अंजाम देकर रफुचक्कर हो गई। प्रार्थी के अनुसार बैग में सोने की चार अंगुठी, एक सोने की चैन, तीन चांदी के सिक्के सहित 2 लाख रुपए थे। इधर मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बनठन के चोर पहुंचे रिसेप्शन में….शातिर गिरोह ने दिया घटना को अंजाम…

घटना का सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पार्टी में दूल्हा और दुल्हन को सभी मेहमान बधाई दे रहे थे। तभी बढ़िया कपड़े में दो युवती आती है और कुछ देर तक हॉल में टहलती दिखती है। इसी बीच मौका देखते ही एक युवती ने स्टेज पर चढ़कर बैग को लेकर रफूचक्कर हो जाती है। फुटेज में शादी भवन से निकलने के दौरान दो युवती के साथ एक युवक भी दिखा, जो घटना को अंजाम देकर वहा से एक साथ फरार हो गए।
देखिए वीडियो किस तरह से युवती ने चोरी की घटना को दिया अंजाम….