
उदय सिंह
मल्हार – एसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में गठित शक्ति टीम के तहत थाना, चौकी स्तर में महिला पुलिस की शक्ति टीम गठित की गई है। जिसमे थाना मस्तूरी अंतर्गत मल्हार चौकी पुलिस में गठित शक्ति टीम के द्वारा क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग किया जा रहा है।

इसका उद्देश्य नवरात्र पर महिलाओं की जसगीत की टोलियां जो देर रात तक जगराता कार्यक्रम में विभिन्न जगहों पर जस गीत करने जाती है उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना है।

मल्हार पुलिस प्रभारी की शक्ति टीम ने नगर पंचायत मल्हार मां डिडनेश्वरी मार्ग, ग्राम जुनवानी,ग्राम नेवारी,बुढीखार, बकरकूदा,जैतपुर, बिनैका,

डगनिया सहित मल्हार चौकी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पंडाल अन्य जगराता कार्यक्रमों में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इस पेट्रोलिंग टीम में चौकी प्रभारी भावेश शेन्डे अपने चौकी स्टॉफ के साथ लगातार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुकानों के सामानों और साइन बोर्ड को अंदर रखने,

रास्ते को सुगम बनाने सख्त हिदायद दे रहे है, जिसमे मल्हार मंदिर में दर्शन करने आने जाने वालो को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।