
डेस्क
एक बार फिर बिलासपुर में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है। लगातार अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है । इसी तरह की घटना धूमा क्षेत्र में चाय दुकान के पास हुई। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार गोपाल दुबे 24 सितंबर की रात 2:00 से 3:00 के बीच अपने हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल में चाय दुकान पर चाय पीने गया था। उसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल किसी ने पार कर दी। मोटरसाइकिल गोपाल दुबे के पिता पारसनाथ दुबे के नाम पर थी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोर की पतासाजी शुरू की।
इसी दौरान पुलिस के हाथ संदेही धूमा क्षेत्र का निवासी इंद्र पटेल उर्फ गोलू लगा। जिससे सिरगिट्टी पुलिस ने गहन पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल को उसने अपने घर में ही छुपा रखा है । यानी घटना के महज 19 घंटों के भीतर पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ चोर को भी ढूंढ निकाला। धूमा निवासी इंद्र पटेल को मोटरसाइकिल चोरी के इल्जाम में जेल भेज दिया गया।