
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – थाना अंतर्गत जूनापारा चौकी क्षेत्र के ग्राम भंवराकछार के पास ट्रक की ठोकर से दुपहिया वाहन में सवार 2 की मौके पे ही मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवराकछार निवासी दीपक यादव उम्र 25 वर्ष अपने साथी अभय पाठक पिता विनोद पाठक उम्र 26 वर्ष निवासी खुड़िया लोरमी थाना व राजेंद्र कुमार पिता भावर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सुरही खुड़िया लोरमी थाना के साथ अपने मोटरसाइकिल में टिंगीपुर में डीजल गाड़ी जो एक्सीडेंट हो गया था उसे देखने के लिए गया था।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन को तीनों देखकर वापस आ रहे थे की ग्राम भंवराकछार के पास पहुँचे ही थे कि लोरमी की ओर से आ रहे ट्रक क्र.CG 10 DA 3793 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सीधा मोटर साइकिल को अपने चपेट में ले लिया जहां मोटरसाइकिल चालक दीपक यादव,
अभय पाठक दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गया। वही पीछे बैठे राजेंद्र काफ़ी दूर जा गिरा और घायल हो गया घटना को देखते हुए आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जूनापारा चौकी में दिया जहां जूनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों मृत युवकों को पोस्टमार्टम हेतु तखतपुर भेजा।
घटनास्थल से मृतक के शव को उठाकर तखतपुर भेजने से नाराज परिजन एवं ग्रामीण पिछले 2 घंटे से चक्काजाम कर दिया है मृतकों की शव को घटनास्थल में लाने परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
वही गंभीर युवक को तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है, घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है।