
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भर्ती प्रक्रिया को गति देते हुए, वेटिंग लिस्ट से चयनित प्रतिभागियों की सूची जारी की गई है। जो अपना मंगलवार को ज्वाइनिंग लेटर जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। आपको बता दे कि पूर्व में जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में व्याख्याता शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल के कुल 168 पदों के लिए संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमे से चयनित 58 प्रतिभागियों द्वारा पूर्व में ज्वाइनिंग नहीं किया गया था। जिसके बाद मैरिट सूची के आधार पर दूसरी चयन सूची विभाग द्वारा जारी की गई थी। जिसमे भी 26 प्रतिभागियों ने ज्वाइनिंग नहीं किया। ऐसे में पुन तीसरी बार चयन सूची विभाग द्वारा जारी की गई है। जिनमें व्याख्याता हिन्दी में 03, अंग्रेजी में 01, गणित में 02, जीवविज्ञान में 01, भौतिक में 02, वाणिज्य में 01. सामाजिक विज्ञान में 01, शिक्षक गणित में 03, विज्ञान में 03, अंग्रेजी में 01, सहायक शिक्षक अनुसूचित जनजाति के लिए 02 अनुसूचित जाति के लिए 01 अन्य पिछड़ा वर्ग में 04, ग्रंथपाल में 01, व्यायाम शिक्षक में 01 पद शामिल है। उक्त पदों के लिए चयनित प्रतिभागियों को 14 सितंबर तक ज्वाइन करने कहा गया है।