जांजगीर चाँपा

ग्रामीण बैंक में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार… कैश लॉकर खोलने में हुए से नाकाम

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जर्वे के ग्रामीण बैंक में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था, मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ग़ौरतलब है कि प्रार्थी अजय बौद्ध निवासी ग्रामीण बैंक शाखा जर्वे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 25-26.05.2024 की रात कोई अज्ञात चोर द्वारा बैंक का ताला तोड़कर बैंक के केश वाल्ट को काटने का प्रयास किये तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट कर सेंसर राउटर चोरी कर ले गए है मामले में धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

बैंक जैसे अति महत्वपूर्ण संस्थानों में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल जांजगीर को मामले के अज्ञात आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने सख्त निर्देश दिए गए, साइबर सेल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान साक्ष्य मिले। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पश्चात संदेहियों की पहचान शुभम गुप्ता, गोपेश यादव निवासी खोखसा जांजगीर तथा अभिषेक कश्यप निवासी जांजगीर के रूप में हुई।

जिसके बाद साइबर सेल जांजगीर तथा थाना बलौदा की सँयुक्त टीम गठीत कर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान मे जाकर संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकर करते हुए बताये की अभिषेक कश्यप अपने गाँव के ग्रामीण बैंक को दिखाने ले गया और बताया कि बैंक में रात में कोई गार्ड नहीं रहता कोई कर्मचारी नहीं रहते बैंक रात में खाली रहता है 25-26.05.24 के रात ग्रामीण बैंक में चोरी करने की योजना बनाये, रात्रि में बैंक तरफ जा कर रेकी किये अभिषेक के कहने पर शुभम और गोपेश द्वारा हार्ड वेयर दुकान से ग्राइंडर मशीन तथा लोहा काटने का सामान खरीदा और बैंक का ताला तोड़कर घटना को अंजाम देना बताए विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी शुभम गुप्ता पिता माखन गुप्ता उम्र 27 वर्ष, गोपेश कुमार यादव पिता स्व धनसाय यादव उम्र 34 वर्ष, अभिषेक कश्यप पिता भूपेन्द्र सिंह कश्यप उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...