
भूवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचशील नगर में चोरों ने एक सूने मकान ने धावा बोलकर एक लाख 75 हजार रुपए कि चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी लिखित शिक़ायत प्रार्थी मंगला जनबंधु ने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है। जहां उन्होने बताया कि वह पंचशील नगर में रहती है। 17 अगस्त को वह अपने घर में ताला लगाकर अपनी बेटी के घर रायपुर गई हुई थी। जहां से 20 अगस्त को वह वहा से अपनी नातिन का बर्थडे मना कर अपने घर लौटी तो उसने देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
जब उन्होंने घर की तलाशी ली तो पता चला कि लॉकर में रखे एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी का बिछीया चार जोडी, एक जोडी चांदी का पायल, एक जोडी चांदी का पाजेब, सोने का 10 नग मोती, एक नग चांदी का चाबीगुच्छा, एक नग चांदी का चैन, दो नग कान की सोने की बाला, 02 नग सोने की नथनी तथा 4 नग चांदी का सिक्का एवं 130000 रूपये नगदी जुमला 175000 रूपये के सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया है। इधर मामले में मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने प्रार्थिया के शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।