
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले में आए दिन चोरी की घटना सामने आती है वही अब बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब वे दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिए है और क्षेत्र की पुलिस हाँथ पर हाँथ धरे बैठी रह गई।
ये पूरा मामला मस्तूरी इलाके के लिमतरा (दर्रीघाट)की है। जहाँ कांग्रेस नेता के घर नकाबपोश डकैतों ने बंदुक अड़ाकर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों की माने तो हमलावरों ने बंदुक की नोक पर अलमारी से सोने-चांदी के गहने व नगदी ढाई लाख समेत 5 लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए।
पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है । मिली जानकारी के अनुसार लिमतरा(दर्रीघाट) निवासी टाकेश्वर पाटले कांग्रेस के जिला सचिव हैं।
जिनके यहाँ गुरुवार की सुबह करीब 11से 12 बजे के बीच डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है, घटना के समय टाकेश्वर पाटले घर से बाहर थे। टाकेशश्वर पाटले की पत्नी और बहन घर मे थे उसी समय 8-9 लोग हेलमेट व मास्क लगाए उनके घर पहुंचे और बंदुक दिखाकर महिलाओं को धमकाने लगे। उसी बीच पाटले का ड्राइवर नितेश नायक भी घर पहुँचा जिससे डकैतो ने मारपीट किया
डकैतों ने अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ ही नगदी लूटकर फरार हो गए। उनके जाने के बाद वारदात की सूचना टाकेश्वर पाटले को दी गई। खबर मिलते ही आईजी रतनलाल डांगी,SP पारुल माथुर के साथ ही थाना प्रभारी प्रकाश कांत व भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है
और घटना की सूचना कंट्रोल रूम को भी दी गई। इसके साथ ही कंट्रोल रूम ने सभी थानों में नाकेबंदी के लिए पाइंट दिया है और जांच की जा रही है आरोपी कहा से आए थे और किस ओर गए है।