
भुनेश्वर बंजारे

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने अब डराने वाली रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज मानी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रदेश में बीते 24 घंटे में 6015 मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 539 से अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें दुर्ग से दो राजनांदगांव ,रायपुर बलौदा बाजार कोरबा जांजगीर चांपा जिले से भी एक एक मरीज शामिल है। हालकि 4636 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं इधर रायपुर में कोरोना विस्फोट हुआ है जहां सबसे अधिक 2020 नए मामले सामने आए हैं तो वही दुर्ग में 673 के साथ तीसरे नंबर पर कोरबा जिले से 520 नए मरीजों की पहचान की गई है

जबकि बिलासपुर जिले में 459 नए मामले सामने आए हैं इसके अलावा और रायगढ़ जिले में भी 454 नए मरीज मिले हैं साथ ही राजनांदगांव में 246 बालोद में 67 बेमेतरा में 22 कबीरधाम में 26 धमतरी में 76 बलौदा बाजार में 50 महासमुंद 25 गरियाबंद में 24 जांजगीर-चांपा में 281 मुंगेली जिले में 51 जीपीएल में 65 सरगुजा में 194 कोरिया में 137 सरगुजा में 55 बलरामपुर में 45 जसपुर में 226 बस्तर में 44 कोंडागांव में 23 दंतेवाड़ा में 78 सुकमा में 32 कांकेर में 54 नारायणपुर में 28 बीजापुर में 43 नए मरीज मिले हैं इनके साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1044075 हो गई है जिनमें से अब तक 10 लाख 1644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तो वही 13634 मरीज की जान कोरोना ने ली है वहीं अब भी प्रदेश में 28797 मरीज एक्टिव है जो जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं