
बिलासपुर- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत टेक होम राशन के तर्ज पर कुपोषित और एनीमिया प्रभावित बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक लड्डू का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। यह प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को सभी आंगनबाड़ियों में वितरित किया जायेगा। इस योजना में तीसरे मंगलवार के दिन पौष्टिक लड्डू का वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया। पौष्टिक लड्डुओं के वितरण के साथ-साथ कुपोषित बच्चों के पालकों को यह समझाईश दी जा रही है कि जो बच्चे 1 वर्ष से कम आयु के हैं या जो लड्डू नहीं खा सकते हैं। उन्हें लड्डू को पीसकर या चूरा कर खिलाया जाये।
लड्डू के साथ ही चिन्हांकित कुपोषित बालकों और एनीमियाग्रस्त महिलाओं को संदर्भ सेवा, आयरन फोलिक एसिड टेबलेट वितरण, कृमिनाशक दवा वितरण और पोषण पुनर्वास केन्द्र से भी लाभान्वित किया जायेगा। ग़ौरतलब है कि राज्य में 5 वर्ष से कम आयु के कुपोषित बच्चों और 15 से 49 वर्ष आयुवर्ग की एनीमियाग्रस्त महिलाओं में कुपोषण व एनीमिया दूर करने के लिये मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। पौष्टिक लड्डू का वितरण प्रथम चरण में मार्च 2020 तक किया जायेगा। इसके बाद योजना को तीन वर्ष की अवधि के लिये बढ़ाया जायेगा।