कोटा

जंगल में मिले लाश की हुई पहचान….शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दो नाबालिगों ने की थी हत्या,

प्रेम सोमवंशी

कोटा – कोरी डैम(घोंघा जलाशय) के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसकी हत्या की आशंका पर पुलिस जांच कर रही थी, इसी दौरान मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर एवं वहां तक जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने एवं वहां पड़े शराब की शीशी के आधार पर आसपास के शराब दुकान में सीसीटीवी चेक करने का निर्देश दिए जाने पर मृतक के पास पड़े लाल काले रंग के ऊनी टोपी, शव का फोटो एवं मृतक के चप्पल का फोटो को व्हाट्सएप के जरिए सभी ग्रुपों में शेयर किया गया। जिसके आधार पर काठाकोनी निवासी अजय रात्रे ने उक्त वस्तुओं को अपने बेटे का होना पहचान किया, जिन्हें तत्काल मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा पहचान किए जाने बाद उनसे विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि दिनांक 02.02. 2022 को उनका पुत्र अपने गांव के ही दोस्तों के साथ कोटा डैम तरफ घूमने गए था, जहां से उनका लड़का वापस घर नहीं आया था।

उसके दोनों दोस्तों से पूछने पर उनके घर के पास बेटे को छोड़कर जाना बता रहे थे, किंतु उनका लड़का पिछले 7 दिनों से घर वापस नहीं आया था। परिवार वाले आसपास एवं परिजनों के यहां पता तलाश कर रहे थे। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताए गए सूचना के आधार पर मृतक के दोनों दोस्तों जिनका पूर्व से ही सकरी थाना में अपराधिक पृष्ठभूमि है को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर बताये कि वे लोग दिनांक 02.02.2022 को घूमने के लिए औरापानी बांध एवं कोरी डैम गए थे। कोरी डैम के पास जंगल में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में गुस्से में आकर उन दोनों दोस्तों ने मृतक के गले में चाकू से एवं सिर में पत्थर से वार कर हत्या कर दिए, सबूत को नष्ट करने एवं मृतक की पहचान छिपाने के लिए वहां पड़े सूखे पत्तों से एवं साथ में रखें कपड़ों को उसके ऊपर डाल कर माचिस से जला दिए।

इस पूरी कार्यवाही व अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग कोटा आशीष अरोरा, थाना प्रभारी कोटा, थाना प्रभारी सकरी एवं थाना सकरी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...