
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थानान्तर्गत ग्राम कर्रा स्थित कियोस्क बैंक में अज्ञात चोरों के द्वारा शटर का ताला तोड़कर बैंक के अंदर दराज में रखे 93 हजार 910 रुपये लेकर कर फरार हो गए है। घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। बैंक संचालक संकटमोचन चौबे ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है
उनके टेबल के दराज में 93 हजार 910 रुपये रखे हुए थे। रोज की तरह उन्होंने बुधवार को कियोस्क बैंक बंद कर शटर में ताला लगाकर अपने घर चले गए। लेकिन जब अगले दिन बैंक खोलने पहुचे तो शटर पर लगा ताला टूटा हुआ था।
बैंक संचालक शटर उठा कर अंदर गया तो दराज खुला हुआ था वही दराज में रखे 93 हजार 910रुपये भी गायब थे।
घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।