
रमेश राजपूत
बिलासपुर – हिर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंड्रीडीह चौक में स्थित हाईटेक मोबाइल दुकान ने बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झलफ़ा निवासी जागेश्वर प्रसाद साहू की दुकान पेंड्रीडीह चौक में स्थित है जहाँ वह बीती रात दुकान बंद कर चला गया था, जिसे सोमवार की सुबह जानकारी हुई कि उसके दुकान में चोरी हुई है,
जिसने दुकान पहुँच कर सटर खोलकर दुकान अंदर जाकर देखने पर पाया कि दुकान में रखे मोबाईल करीबन 35-40 नग मोबाईल नही था CCTV फुटेज देखने पर दो व्यक्ति दुकान के सामने वायर काटते दिख रहे है उन्ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। दुकान से रीयलमी,
सैमसग, टेकनो, विवो, ओप्पो रेडमी कंपनी का नया और अन्य सेकेण्ड हेण्ड मोबाईल थे, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457-IPC, 380-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।