
कोटा रमेश भट्ट
कोटा- कोटा जनपद पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को संवीक्षा के दौरान मीडियाकर्मियों से बदसलूकी करते हुए, दुर्व्यवहार किया था। रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने अपने पद की गरिमा का मजाक उड़ाते हुए ऐसा दुर्व्यवहार किया था, रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद गुप्ता के द्वारा किये गए इस दुर्व्यवहार की घटना से मीडिया समूह के कर्मियों में भारी आक्रोश है
, जिनके द्वारा बुधवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया और उक्त अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई।
पंचायत चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने यह अति आवश्यक है अतः मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।