
रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं अत्यधिक होने पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की उपरोक्त आरोपी अलग-अलग स्थानों में मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है, थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य एवं क्राइम ब्रांच टीम द्वारा एक साथ अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्रवाई की गई जिस पर उपरोक्त आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से 11 नग मोटरसाइकिल, 1 नग फ्रीज 3 नग गैस सिलेंडर अलग-अलग स्थानों से जप्त किया गया। आरोपी अमन उर्फ बिल्लू श्रीवास्तव पिता अशोक श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी देवनगर कोनी, किशन जांगड़े पिता सखाराम उम्र 20 साल निवासी कुंदरू बाड़ी प्रभात चौक सरकंडा, अजय उर्फ सोनू यादव पिता दशरथ लाल उम्र उम्र 28 साल निवासी बंधवापारा विद्या निकेतन स्कूल के पास सरकंडा, सुकालू साहूपिता स्वर्गीय राजकुमार उम्र 19 साल निवासी मन नाडोल त्रिपुरा, वीरेंद्र उर्फ बाऊआ चौहान पिता गन्नू चौहान निवासी तिफरा को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।