
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित तिफरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक टेक्नीशियन से दिन दहाड़े बाइक सवार दो लुटेरों ने मोबाइल और नगद 200 रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, पीड़ित राहुल कुर्रे कार शोरूम में टेक्नीशियन है जो दोपहर 3.30 बजे के लगभग इंडस्ट्रियल एरिया में जा रहा था
तभी स्पलेंडर बाइक में दो लोग आए और उसके हाथ से मोबाइल और जेब मे रखे 200 रुपए को लूटकर भाग गए, मामले की शिकायत पीड़ित ने आज दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 34, 392-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।