
रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले के सक्ती पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले युवक को 300 शीशी प्रतिबंधित नशीले कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के विरूद्ध 21 ( सी ) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

सक्ती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चांपा के भोजपुर निवासी अरसद अली मुस्लिम पिता असगर अली उम्र 32 वर्ष के द्वारा सक्ती क्षेत्र में सफेद रंग की कार से अवैध नशीली पदार्थों के तस्करी किये जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी जिसके बाद जिसके बाद आरोपी को सक्ती नगर के बाराद्वार रोड में निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास सफेद रंग की ईयोन कार क्रमांक सीजी 12 एएम 3610 में नशीली पदार्थ कप सिरप बिक्री के लिये ग्राहक का इंतजार करने के दौरान पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे में कार के पिछली सीट के नीचे सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर प्रतिबंधित नशीली सिरप 300 शीशी प्रत्येक शीशी में 100-100 एमएल भरा जप्त किया गया ।

आरोपी अरसद अली के विरूद्ध अपराध के सबूत पाये जाने पर एनडीपीएस के धाराओं के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।