
उदय सिंह
मस्तूरी- पंचायत चुनाव में हार जीत के अंतर के बाद अब मन मुटाव और खूनी संघर्ष की घटनाएं सामने आने लगी है, चुनाव के दौरान समर्थन न देने की बात को लेकर हुए इस हिंसक झड़प में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, वही कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर के पास भिलाई ग्राम पंचायत की है, जहाँ नवनिर्वाचित सरपंच, पंच और समर्थको के लिए विजय जुलूस निकाली गई थी, जिसमें सरपंच भानमती पटेल, सरपंच पति श्यामलाल पटेल, वार्ड 10 की पंच प्रीति मिरी समर्थको के साथ जुलूस में थे, जो जयरामनगर बेलटुकरी मोड़ के पास पहुँचे ही थे की भिलाई निवासी बबलू बंदे, छोटेलाल बंदे, सुरेश बंदे,अश्वनी बंदे, ईश्वर बंदे, सोहन बंदे, दुर्गा बंदे, विजय बंदे महेत्तर बंदे ने तलवार, लोहे की पाईप, चापड़ और लाठियों से श्यामलाल और उसके समर्थको पर हमला कर दिया,
जिससे अवध बिहारी दिनकर ,चंदा लाल टोडर एवं टीमक लहरे और श्यामलाल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा को गंभीर चोटें लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है, मामले में प्रार्थी उमाशंकर मिरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमले करने वालो के खिलाफ़ अपराध दर्ज कर लिया है, वही इस हिसंक छड़प के बाद दूसरे पक्ष ने भी थाने में शिकायत की है कि उनके साथ भी मारपीट हुई है, लिहाज़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।