
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – बैंक कर्मचारी बनाकर किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। मिली जानकारी के अनुसार सोठी निवासी हीराराम केवट ने बम्हनीडीह थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उच्चभिट्टी निवासी निर्मल चंद्रा से किसी माध्यम से पहचान हुई थी। जहा निर्मल चंद्रा ने अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताकर प्रार्थी को किओस्क बैंक का आईडी दिलाने का झांसा दिया। जिसके एवेज में आरोपी ने प्रार्थी से दो किश्तों में 20 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से ले लिए। जब प्रार्थी को आईडी नहीं मिली तो उन्होंने आरोपी निर्मल चंद्रा के संबंध मे पता किया तो उन्हे जानकारी मिली कि आरोपी बैंक का कर्मचारी नहीं है आरोपी द्वारा प्रार्थी के अन्य साथियो से भी आईडी दिलाने के नाम पर पैसा लिया है। जिसपर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इधर इस मामले में बम्हनीडीह पुलिस ने तत्काल ही मामले में दबिश देकर आरोपी निर्मल चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है।जिसने उन्हें बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कुल 1,08,839 से अधिक रूपयो की ठगी है। जिसपर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही एक अन्य फरार आरोपी की तलाश का रही है।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक माणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह सउनि बीरेंद्र सिंह एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।