बिलासपुर

योग कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन…अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2022 की थीम पर रहा आधारित

रमेश राजपूत

बिलासपुर – आजादी का 75 अमृत महोत्सव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवरोही गणना के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ,गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर को अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2022 के थीम 100 दिन 100 शहरों और 100 संगठनों पर आधारित एक दिवसीय योग कार्यशाला का अवसर 14 मई 2022 को प्राप्त हुआ। क्षेत्रीय निदेशालय, भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान के तहत यह कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्वेश्य योग दिवस से पूर्व योगासनों का प्रशिक्षण और उनका प्रचार प्रसार करना है। शनिवार को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के यूटीडी प्रांगण में सुबह 6 से 7 बजे इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 50 से अधिक स्वयंसेवको और शिक्षकों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक डॉ. तिलकराज मीणा और उनके सहयोगियों के मार्गदर्शन में बैठ के करने वाले आसान (पश्चिमोत्तान आसन , वज्रासन,

पद्मासन और बन्धोकोसन),खड़े होकर करने वाले आसन (ताड़ासन,वृक्षासन,त्रिकोणासन,पादहस्तासन, उत्कासन, गरुडासन,नटराज आसन और अर्धचक्रासन)लेट करने वाले आसन (भुजंगासन, ऊर्ध्व सर्वग़ासन, धुनुषांसन और उत्तानपादासन) प्राणायाम ,अनुलोमविलोम, कपालभाति और भ्रामरी जैसे आसान कराए गए। इसके पश्चात रासेयो समन्वयक, डॉ. दिलीप झा ने अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2022 के अंतर्गत विश्वविद्यालय में आयोजित की जाने वाली आगामी गतिविधियों के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में रासेयो समन्वयक के नेतृत्व में सभी इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे और योगाभ्यास किया ।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित