
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना क्षेत्र की प्रार्थिया द्वारा थाना बिल्हा में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि आरोपी सुनील हरिजन पिता रापुंगा हरिजन निवासी बिरी पोडी थाना रामपुर जिला कालाहांडी उडिसा के द्वारा शादी करूंगा कहकर लगातार जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है तथा शादी के लिये बोलने पर इंकार कर भाग गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। मामला महिला संबंधी अपराध एवं गंभीर होने पर थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा थाने की विशेष टीम गठित कर आरोपी सुनील हरिजन को उसके निवास स्थान बिरी पोडी थाना रामपुर जिला कालाहांडी उडीसा जो नक्सल क्षेत्र के साथ-साथ अत्यंत दुर्गम व पहाडी के उपर छुपकर रह रहा था वहां से आरोपी सुनील हरिजन को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।