
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – मंत्रालय ने गुरुवार को फिर स्वास्थ्य विभाग की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। जिसमे रायपुर,बिलासपुर सहित अम्बिकापुर के चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल ऑफिसर के प्रभार बदले गए है। वही बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल सिम्स में डीन के पद को लेकर बीते दिनों से लगाई जा रही सारी अटकलें इस लिस्ट से साफ हो गई है। छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में बिलासपुर डीन डॉ . पी.के. पात्रा को संचालक सह प्राध्यापक के पद पर पं.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर भेज गया है। वही डॉ . तृप्ति नागरिया , प्राध्यापक , पं.ज.ने , स्मृति चिकित्सा प्रभारी अधिष्ठाता , ( प्रसूति एवं स्त्री रोग ) महाविद्यालय रायपुर से छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान ( सिम्स ) , बिलासपुर भेजा गया है। यानि अब सिम्स के डीन के पद की जिम्मेदारी डॉ . तृप्ति नागरिया को शासन ने सौपी है। साथ ही डॉ . रमणेश मूर्ति , प्राध्यापक शासकीय चिकित्सा प्रभारी अधिष्ठाता . ( माईक्रोबायलॉजी ) को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर से प्रभारी अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर की जिम्मेदारी सौपी गई है। देखिए पूरी लिस्ट..

