
उदय सिंह
मस्तूरी – विकासखंड मस्तूरी अंतर्गत चिल्हाटी में स्थापित होने वाले एसीसी सीमेंट प्रोजेक्ट के तहत एसीसी ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र में अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन किये जा रहे है, जिससे क्षेत्र का विकास भी गति से हो पाए। इसी क्रम में स्वास्थ्य शिविर, पशुधन विकास, सिंचाई, कौशल विकास प्रशिक्षण आदि का आयोजन गांवों में किया जा रहा है। एसीसी ट्रस्ट और बीएआईएफ संस्था के द्वारा लगातार ऐसे आयोजन किये जा रहे है।
पशुधन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..
ग्राम लोहर्सि में पशुधन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया -जिसमें पशुपालको एवं पशु के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, उनके इलाज एवं रोकथाम के बारे मे जानकारी दी गई और मवेशियों का इलाज किया गया, इस कार्यक्रम में BAIF संस्था की टीम, पशु चिकित्सक टीम , सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे, साथ ही एसीसी ट्रस्ट टीम ,शासकीय पशुधन विकास विभाग के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पशु का इलाज किया, जहाँ 43 किसानो के 271 मवेशियों का इलाज किया गया। गांव में आयोजित पशु स्वास्थ्य शिविर के संबध में ग्रामवासियों द्वारा एसीसी ट्रस्ट एवं BAIF संस्था की सराहना की गई और उम्मीद जताई गई कि इस प्रकार के शिविर और भी आयोजित किये जाए।
सोलर लिफ्ट इरिगेशन का काम एसीसी कंपनी द्वारा बोहरडीह में निमार्णधीन…
मस्तुरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी सीमेंट प्रोजेक्ट में सतत सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम बोहारडीह में किसानों को लीलागर नदी से रबी फसल (गेहूं,सरसो, हरे सब्जी एवं अन्य)की सिंचाई व्यव्स्था के लिए एसीसी कंपनी से सिंचाई व्यव्स्था कराने की मांग की गई थी, जिसकी स्वीकृति वर्ष 2022–23 में मिल गई है। यह कार्य बायफ संस्था द्वारा संचालित सतत सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किया जायेगा। उपरोक्त कार्य से ग्राम बोहारडीह के 55 किसानों के 45 एकड़ भूमि की सिंचाई की जा सकेंगी, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से अन्य किसानो को इससे लाभ मिल पायेगा। सौर ऊर्जा चालित लिफ्ट इरिगेशन लगाने के कार्य का भूमि पूजन कर लिया गया है और काम की शुरुआत हो गई है, जिसमें गाँव के सरपंच, उप सरपंच, पंच, ग्रामीण के साथ बायाफ टीम और एसीसी कंपनी की टीम उपस्थित रही । उपरोक्त कार्य में सौर ऊर्जा चलित सब्मर्सिबल पंप 20 HP का होगा, जिसमे सबमर्सिबल पंप की क्षमता 80000/– लिटर प्रति घंटा होगी, ग्रामवासी द्वारा एसीसी ट्रस्ट के इस काम की सराहना की जा रही है।
एसीसी के औद्योगिक सिलाई मशीन के विधार्थीयो को नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण

एसीसी द्वारा संचालित समर्थ सिलाई केंद्र पचपेड़ी के 19 विद्यार्थी को 45 दिन के प्रशिक्षण के बाद सभी विधार्थीयो को नियुक्ति दे दी गई है। जहाँ सभी विद्यार्थीयों को नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है । सिलाई सेंटर से प्रशिक्षण लेने के बाद अब तक कुल 37 विद्यार्थीयो को नियुक्ति (नौकरी) में लगाया गया है। प्रशिक्षण के बाद नौकरी में जाने के लिए सभी विद्यार्थी उत्सुक नजर आए जहाँ उनक खुशी साफ तौर पर उनके चेहरों पर देखने को मिली, जहाँ उन्होंने अपने रोजगार से संबंधित मार्गदर्शन भी प्राप्त किया, सभी विद्यार्थी एवं परिवार द्वारा एसीसी ट्रस्ट को बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया ।

