
रमेश राजपूत

बिलासपुर – भाटापारा निवासी मनीष बागड़े चावल ब्रोकर के रूप में काम करता है, जो अन्य व्यवसासियों से रकम लेन देन करता है, शनिवार को प्रार्थी बलौदाबाजार भाटापारा से 2.50 लाख रुपए पेमेंट लेकर शहर आया था, जिसे रकम शनिचरी स्थित एक व्यापारी को देना था, वह पुराना बस स्टैंड से ऑटो में सवार होकर शनिचरी आ रहा था तभी सिटी कोतवाली के पास जब उसने अपने पैसे की तलाश की तो रकम नही मिली,

प्रार्थी को आशंका है कि उसके साथ ऑटो में बैठी 2 महिलाएं सिटी कोतवाली चौक में उतरी है उन्ही के द्वारा रकम गायब किया गया होगा, व्यवसायी ने मामले में सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।