छत्तीसगढ़बिलासपुर

नशे के कारोबार पर नकेल , इस काले कारोबार से जुड़ी महिला भी गिरफ्तार

आरोप है कि स्थानीय थाना ऐसे कारोबारियो को पैसे लेकर संरक्षण दे रही है, लेकिन एसपी की सख्ती के बाद अब ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाएगा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर में भी युवा पीढ़ी को नशे का नाग अपनी आगोश में जकडता जा रहा है। नई पीढ़ी तरह-तरह के खतरनाक नशे का आदी हो कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है, तो वही उनकी यह बर्बादी कुछ लोगों के लिए मुनाफा कमाने का जरिया बन चुकी है। लंबे वक्त बाद की गई कार्यवाही में तोरवा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त दो पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार करने के साथ उनसे नशीले पदार्थों का जखीरा भी बरामद किया गया। एक बार फिर एसपी के निर्देश पर स्पेशल पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद तोरवा और सिविल लाइन क्षेत्रों में कार्यवाही की गई।

पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद उसने तोरवा थाना क्षेत्र के लाल खदान में रहने वाली सुनीता निषाद के यहां छापा मारा और उसके पास से 166 नग रेक्सों जेसिक, पचास नग एविल, एविल 76 नग नाइट्रा टेबलेट और पचास नग सिरिंज बरामद किया। इसी दिन सिविल लाइन की विशेष टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदनाम मिनीमाता बस्ती में रेड डालकर राजकिशोर नगर निवासी जानिसार खान और बेल गहना निवासी यासीन खान को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस को 125 नग इम्पुल और 225 नग एविल नारफिन बरामद हुआ।

आरोपियों को विशेष टीम ने सिविल लाइन और तोरवा पुलिस के हवाले कर दिया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ,लेकिन जानकार इसे खानापूर्ति बता रहे हैं। क्योंकि शहर के अधिकांश इलाकों में खुलेआम नशे का कारोबार किया जा रहा है और कार्यवाही स्पेशल टीम को करनी पड़ रही है ।आरोप है कि स्थानीय थाना ऐसे कारोबारियो को पैसे लेकर संरक्षण दे रही है, लेकिन एसपी की सख्ती के बाद अब ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,