
उदय सिंह
सीपत– पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे कुख्यात गुंडा बदमाश राजकुमार केवट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के विरुद्ध ग्राम कौडिया के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र श्रीवास्तव पर हमला, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और घर में आगजनी करने का गंभीर मामला दर्ज था। इसके अलावा आरोपी पर ग्राम कौडिया के ही बजरंग राठौर के साथ मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ करने जैसे अपराध भी पंजीबद्ध हैं। आरोपी के खिलाफ तीन स्थायी वारंट लंबित थे और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर जिलेभर में गुंडा-बदमाशों की चेकिंग अभियान के दौरान थाना सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार केवट 28 वर्ष पिता घनाराम केवट निवासी ग्राम कौडिया गौटियापारा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर है। पुलिस के अनुसार आरोपी थाने का सूचीबद्ध गुंडा बदमाश है और लंबे समय से फरारी काट रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए ऐसे गुंडा-बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।