
मेयर श्री राय ने मौके पर उपस्थित निगम के इंजीनियर और ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा यह थी कि वार्डों में महापौर को साथ लेकर प्रत्याशी प्रचार करने नहीं गए क्योंकि उनके खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा लोग खोल कर बैठ जाते थे। लोकसभा चुनाव में भी यही स्थिति ना बने इसलिए चुनाव से ठीक पहले महापौर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे लगातार वार्डों में पहुंचकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी जरूरतों को भी समझ रहे हैं । इसी कड़ी में
शुक्रवार को मेयर किशोर राय ने वार्ड 11 भारतीय नगर के मुक्तिधाम में चल रहे शौचालय निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दैरान उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को समय पर करने के साथ गुणवत्ता का ध्यान देने अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मुक्तिधाम में चल रहे शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोंगों की यहां शौचालय निर्माण करने की मांग थी, जिसे देखते हुए मुक्तिधाम में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है।
इससे क्षेत्र के लोंगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह शहर में जहां भी शौचालय निर्माण की मांग है, उसे चिन्हांकित कर निर्माण करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए गए हैं। शहरवासियों के मांग के अनुरूप शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके बाद मेयर श्री राय ने भारतीय नगर में चल रहे सीसी सड़क, नाली निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नाली के बहाव को चेल प्रापर निकासी के लिए सही दिशा में ढाल देने की बात कही। क्षेत्र में कई जगह पानी निकासी नहीं होने और जल भराव की स्थिति बनने की बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मेयर श्री राय ने मौके पर उपस्थित निगम के इंजीनियर और ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।