छत्तीसगढ़बिलासपुर

लगातार वार्डों में पहुंचकर महापौर ले रहे कार्यों का जायजा, मुक्तिधाम में शौचालय निर्माण कार्य का भी किया निरीक्षण

मेयर श्री राय ने मौके पर उपस्थित निगम के इंजीनियर और ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा यह थी कि वार्डों में महापौर को साथ लेकर प्रत्याशी प्रचार करने नहीं गए क्योंकि उनके खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा लोग खोल कर बैठ जाते थे। लोकसभा चुनाव में भी यही स्थिति ना बने इसलिए चुनाव से ठीक पहले महापौर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे लगातार वार्डों में पहुंचकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी जरूरतों को भी समझ रहे हैं । इसी कड़ी में
शुक्रवार को मेयर किशोर राय ने वार्ड 11 भारतीय नगर के मुक्तिधाम में चल रहे शौचालय निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दैरान उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को समय पर करने के साथ गुणवत्ता का ध्यान देने अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मुक्तिधाम में चल रहे शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोंगों की यहां शौचालय निर्माण करने की मांग थी, जिसे देखते हुए मुक्तिधाम में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है।

इससे क्षेत्र के लोंगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह शहर में जहां भी शौचालय निर्माण की मांग है, उसे चिन्हांकित कर निर्माण करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए गए हैं। शहरवासियों के मांग के अनुरूप शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके बाद मेयर श्री राय ने भारतीय नगर में चल रहे सीसी सड़क, नाली निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नाली के बहाव को चेल प्रापर निकासी के लिए सही दिशा में ढाल देने की बात कही। क्षेत्र में कई जगह पानी निकासी नहीं होने और जल भराव की स्थिति बनने की बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मेयर श्री राय ने मौके पर उपस्थित निगम के इंजीनियर और ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!
Letest
कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ...