
विभाग को बड़े पैमाने पर शराब जब्ती की उम्मीद की थी वह पूरी ना हो सकी और इसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया माना जा रहा है।
बिलासपुर मोहम्मद नासिर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ,वहीं मुखबिर तंत्र भी मुस्तैद कर दिया गया है। इसी दौरान आबकारी विभाग को सूचना मिली की गौरेला क्षेत्र के ग्राम लालपुर में एक व्यक्ति के पास बड़ी मात्रा में मध्य प्रदेश का शराब मौजूद है। जिसके बाद उसके ठिकाने पर टीम ने छापामार कार्रवाई की लेकिन उम्मीद के अनुसार उसके पास शराब बरामद नहीं हो पाई । उड़न दस्ता टीम को आरोपी बबलू उर्फ हीरा सिंह राठौर के पास से 50 पाव गोवा व्हिस्की मिली , जिसे जप्त करते हुए हीरा सिंह को हिरासत में ले लिया गया। वहीं एक अन्य मामले में20 पाव गोवा व्हिस्की पुलिस ने बरामद किया है। कुल 12.6 लीटर शराब जप्ती की कार्यवाही आबकारी विभाग ने की है।विभाग को बड़े पैमाने पर शराब जब्ती की उम्मीद की थी वह पूरी ना हो सकी और इसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया माना जा रहा है।