
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र और सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिनके हाथ दोनों बाइक सवार आरोपी लग चुके है। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक सोने की चेन और एक मंगलसूत्र को बरामद भी कर लिया है। पुलिस ने घटना के बाद घटनास्थल से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को ट्रेस किया जिससे एक आरोपी कोरमी सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सन्नी चक्रवर्ती को पकड़ा जिसने बताया कि सीतापुर के अपने साथी संजय मानिकपुरी के साथ उन्होंने घटना को अंजाम दिया है।

वही आरोपी संजय ट्रेन से फरार होने वाला है जिसे पुलिस ने उसलापुर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के बाद दोनों ही मामलों में लुटे गए सोने की चैन और मंगलसूत्र को बरामद कर लिया गया है वही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सकरी पुलिस और एसीसीयू की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।