
प्रेम सोमवंशी

कोटा – बिलासपुर कटनी रेल खंड के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन खोंगसरा के आगे खंबा नंबर 786/17 के पास एक 65 वर्षीय अधेड़ गिरकर घायल अवस्था में रहने की सूचना रेलवे पेट्रोलिंग कर रहे के चिन्ना राव के द्वारा खोंगसरा स्टेशन में दिया गया एवं रेल पथ कार्यालय में दिया गया

सूचना मिलते ही रेलपथ उप अभियंता योगेश मिश्रा के द्वारा इसकी सूचना आर पी एफ पेंड्रारोड एवं 112 को दिया गया सूचना मिलते ही 112 एवं आर पी एफ की टीम मौके पर पहुंची एवं रेलवे ट्रेक के पास घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को खोंगसरा लाया गया एवं 108 को सूचना दिया गया

लेकिन 108 सूचना के बाद खोंगसरा पहुंची एवं घायल व्यक्ति को लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चली गई वही घायल व्यक्ति के द्वारा बताया गया की वह सुरेश यादव पिता राम सरन भगत निवासी सीरिया पीपला जिला मोतिहार बिहार का रहने वाला है और रायपुर से हरिद्वार जाने ट्रेन पर चढ़ा था।