
रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- शुक्रवार की सुबह रतनपुर थाना क्षेत्र में ग्राम बारीडीह के पास एक महिंद्रा कार एक्सीडेंट हो गई, अनियंत्रित गति की वजह से यह दुर्घटना घटी है, दुर्घटना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुँची तो वाहन से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से दोनों युवक बिलासपुर की ओर आ रहे थे तभी उनकी गाड़ी रतनपुर थाना क्षेत्र में वाहन क्रमांक सीजी 04 केएस 8960 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

जिसमें मोहित चौरसिया और आनंद चौरसिया सवार थे, दुर्घटना की वजह से मोहित चौरसिया को चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है वही आनंद चौरसिया को थाने में बैठाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फ़िलहाल मामले में यह खुलासा नही हुआ है कि दोनों युवक किस काम से और कहा जा रहे थे और पैसे किसके है, मामला संदिग्ध बना हुआ है।
