छत्तीसगढ़बिलासपुर

नशे के कारोबार पर नकेल , इस काले कारोबार से जुड़ी महिला भी गिरफ्तार

आरोप है कि स्थानीय थाना ऐसे कारोबारियो को पैसे लेकर संरक्षण दे रही है, लेकिन एसपी की सख्ती के बाद अब ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाएगा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर में भी युवा पीढ़ी को नशे का नाग अपनी आगोश में जकडता जा रहा है। नई पीढ़ी तरह-तरह के खतरनाक नशे का आदी हो कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है, तो वही उनकी यह बर्बादी कुछ लोगों के लिए मुनाफा कमाने का जरिया बन चुकी है। लंबे वक्त बाद की गई कार्यवाही में तोरवा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त दो पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार करने के साथ उनसे नशीले पदार्थों का जखीरा भी बरामद किया गया। एक बार फिर एसपी के निर्देश पर स्पेशल पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद तोरवा और सिविल लाइन क्षेत्रों में कार्यवाही की गई।

पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद उसने तोरवा थाना क्षेत्र के लाल खदान में रहने वाली सुनीता निषाद के यहां छापा मारा और उसके पास से 166 नग रेक्सों जेसिक, पचास नग एविल, एविल 76 नग नाइट्रा टेबलेट और पचास नग सिरिंज बरामद किया। इसी दिन सिविल लाइन की विशेष टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदनाम मिनीमाता बस्ती में रेड डालकर राजकिशोर नगर निवासी जानिसार खान और बेल गहना निवासी यासीन खान को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस को 125 नग इम्पुल और 225 नग एविल नारफिन बरामद हुआ।

आरोपियों को विशेष टीम ने सिविल लाइन और तोरवा पुलिस के हवाले कर दिया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ,लेकिन जानकार इसे खानापूर्ति बता रहे हैं। क्योंकि शहर के अधिकांश इलाकों में खुलेआम नशे का कारोबार किया जा रहा है और कार्यवाही स्पेशल टीम को करनी पड़ रही है ।आरोप है कि स्थानीय थाना ऐसे कारोबारियो को पैसे लेकर संरक्षण दे रही है, लेकिन एसपी की सख्ती के बाद अब ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज