बिलासपुर

कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता जरूरी, जांच और पहचान के अभाव में स्थिति हो सकती है खतरनाक…. स्वास्थ्य विभाग ने फिर किया अलर्ट

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में भी कोरोना के दूसरे लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है। ऐसे में अब भी लोगो के बीच कोरोना की भ्रांतियां जिले में कोरोना के प्रबंध के सफलता के आड़े आ रही है। बीते कुछ महीनों से चले आ रहे कोविड संदेहियों के जांच में कई तरह के मामले सामने आए है। जिनमे सबसे अहम पहलू यह भी है। कि जिले में अब भी कुछ ऐसे लोग है जो स्वास्थ्य विभाग के जांच पड़ताल से बच रहे है या कतरा रहे है। विभागीय जागरूकता के बाद भी लोगो के मन मे इस कदर डर बैठ गया है कि यदि उनकी जांच के दौरान इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो इन्हें उपचार के नाम पर किसी सरकारी या निजी अस्पताल में कूड़े कचरे की तरह फेंक दिया जाएगा,,लेकिन ऐसा नही है। शासन प्रशासन कोरोना काल के दौरान काफी हाईटेक हो गयी है।

दरअसल सरकारी नियम कायदों के अनुसार वर्तमान के समय मे केवल गंभीर परिस्थितियों के मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है,,जबकि सामान्य परिस्थिति वाले मरीजों को घर पर ही रहकर यानी कि होम क्वारेंटीन कर दवाइंया देकर उनका उपचार किया जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जनजागरूकता को लेकर चिंतित है। वह आम जनता से अपील कर रहे है। कि लोग खुद सजग होकर स्वास्थ्य विभाग की मदद करें,,जैसे कि लोग स्वस्फूर्त स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर स्वयं की कोरोना जांच कराएं,,ताकि कोरोना के लक्षण वालों को सही समय मे गहन चिकित्सा का लाभ मिल सके,,जिससे ऐसे लोगों के संपर्क में आने वाले अन्य को बचाया जा सके। इस तरह स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण डोर टू डोर अभियान सफल साबित भी हो सकेगा। डॉक्टर प्रमोद महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में वे विभागीय बैठक भी लेंगे,,जिसमे वे स्वास्थ्य विभाग के सर्वे टीम को जनजागरूकता अभियान के साथ सैम्पलिंग करने निर्देशित भी करेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज