
रमेश राजपूत
बिलासपुर – रिटायर्ड शिक्षिका के विश्वास का फायदा उठाकर किराएदार ने धोखाधड़ी करते हुए 86 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर लिए, जब प्रार्थी को इसकी जानकारी हुई तो उसकी शिकायत शिक्षिका के पति ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। दरअसल गोड़पारा निवासी जनार्दन प्रसाद दुबे ने शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी रिटायर्ड शिक्षिका है जिन्हें पेंशन मिलता है, पेंशन और घर किराए में देकर ही उनका जीवन चल रहा, जिन्होंने किराएदार विकास मानिकपुरी एवं उसकी पत्नि सीमा मानिकपुरी से घरेलु संबंध होने से घर का छोटा मोटा काम कराते थे मेरी पत्नि ने विकास मानिकपुरी को अपने बैक खाते का UPI NO. बता दिया था तथा अपने मोबाइल नंबर से विकास मानिकपुरी से बिजली बिल, टी वी रिचार्ज आदि कार्य आनलाईन पेमेंट से करवाती थी जिसका फायदा उठाकर विकास मानिकपुरी के द्वारा UPI COD का दुरूपयोग करते हुये मेरी पत्नि के खाते से अपने खाते मे 86000/- रूपये ट्रांसफर कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। जिसकी जानकारी बैंक से डिटेल निकालने पर हुई जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत की है, जिस पर पुलिस अपराध दर्ज कर लिया है।

