जशपुर

खेत की मेढ़ को लेकर उपजा विवाद..बदला लेने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

जशपुर – मेड़ को लेकर उपजे विवाद के बाद आवेश में आकर ग्रामीण को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पंडरापाठ पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत ही एक ग्राम घोरडेगा का है। जहा शंकर राम अपने भाई विजय राम के साथ रिश्तेदारी में घोरडेगा गए हुए थे। जहा 09.08.25 की शाम मृतक शंकर राम , विजय राम के साथ मेहमानी से पैदल वापस लौटते वक्त, ग्राम भड़िया में आरोपी दिलसाय नागेश के घर के पीछे, पानी को रोकने हेतु बनाए गए मेड़ में टकराकर गिर गया, जिससे नाराज होकर शंकर राम,मेड़ बनाने की बात को लेकर गांव के दिलसाय राम के साथ वाद विवाद करने लगा, आरोपी दिलसाय राम के द्वारा भी शंकर राम के साथ गाली गलौच व मारपीट की गई, इसी दौरान हल्ला गुल्ला को सुनकर शंकर राम के रिश्तेदार आए और बीच बचाव कर मृतक शंकर राम को अपने घर ले गए, रात्रि में लगभग 10.00 बजे शंकर राम और उनके परिजन खाना खाकर सोने चले गए, शंकर राम घर के बाहर परछी में सोया था, और परिजन घर के अंदर सोए हुए थे, वही 10.08.25 की सुबह जब रिश्तेदार उठे तो देखा कि शंकर राम बाहर परछी में अपनी खाट में लहू लुहान स्थिति में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गईं। मामले में तत्काल चौकी पंडरा पाठ में हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1) व 238 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर, मृतक शंकर राम के शव का पंचनामा कर, पोस्ट मार्टम कराया गया। पुलिस के द्वारा मामले के आरोपी दिलसाय राम को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी दिलसाय राम के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि दिनांक 09.08.25 को उसके द्वारा पानी रोकने हेतु बनाए गए मेड़, में गिरने के कारण, मृतक शंकर राम उससे गाली गलौच कर रहा था, इसी बात से क्षुब्ध होकर , आरोपी रात को अपने घर से टांगी लेकर, मृतक शंकर राम के घर आया, मृतक शंकर राम घर के बाहर परछी में सो रहा था, इसी दौरान उसके द्वारा टांगी से मृतक के सिर और चेहरे पर तीन, चार वार किया गया, जिससे शंकर राम के मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस के द्वारा आरोपी दिलसाय राम के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी जप्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।उक्त मामले के कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पंडरा पाठ उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राज कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक राकेश कुजूर, आरक्षक अरुण राम व बिल्ल्यूस लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

error: Content is protected !!
Letest
ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज