
डेस्क

रतनपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक किशोर की जान चली गई, वहीं एक युवक बुरी तरह घायल हुआ है। कोटा थाना क्षेत्र के नेवसा में रहने वाला रमेश भैना, पिता रामसिंह भैना 15 वर्ष रतनपुर रामटेकरी के पास रहकर कक्षा छठवीं की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को वह अपने परिचित गांधीनगर रतनपुर निवासी सोनू निर्मलकर के साथ बाइक क्रमांक सीजी 10 जेड 8396 पर सवार होकर घूमने निकला था ।

दोनों जब पोड़ी के पास पहुंचे थे तो तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और दीवार से जा टकराई ।इस हादसे में 15 वर्षीय रमेश भैना की मौके पर ही मौत हो गई , वहीं सोनू निर्मलकर बुरी तरह घायल हो गया , जिसे ग्रामीणों ने डायल 112 सेवा की मदद से पहले रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करने की बात कही है।
