
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – जिले में चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। जिनसे घर दुकानों के बाद अब मंदिर भी अछूते नहीं रह गए है। इसी कड़ी में तखतपुर स्थित झुलेलाल मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए है।
जिसकी शिकायत सिंधी पंचायत के अध्यक्ष राकेश मंदानी ने तखतपुर थाने में दर्ज कराई है। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह मंदिर के चौकीदार सुरेश कुम्हकार
ने मंदिर का दरवाजा देखा जिसमे लगा ताला गायब था। जिसकी सूचना उन्होंने सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों को दी।
जिन्होंने मौके पर पहुंच देखा की झुलेलाल मंदिर के मुख्य द्वार का ताला नहीं लगा है और मंदिर में रखा अलमारी खुला हुआ है उसके अंदर रखा पर्स जिसमे सोने का चैन 01 तोला और चांदी लाकेट 9 तोला दुसरे पर्स मे रखा नगदी रकम 10000 रूपये सहित दान पेटी के अंदर करीबन 5000 रूपये का दान राशि नहीं था।
प्रार्थी के अनुसार मंदिर से कुल 65 हजार रुपए की चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए है। जिसकी शिकायत पर तखतपुर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।