
रमेश राजपूत

बिलासपुर – 25 मई 2013 को झिरम घाटी में हुए बर्बर नक्सली हमले में अपनी प्राण की आहुति वाले शहीद नंदकुमार पटेल,शहीद महेंद्र कर्मा,शहीद उदय मुदलियार,शहीद दिनेश पटेल सहित सभी की शहीदों की 8 वीं पुण्यतिथि पर शहीद नंदकुमार पटेल फ़ाउंडेशन बिलासपुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित कल्याण कुंज आश्रम में निवासरत बुजुर्गों के लिए फल,मास्क, सेंनिटाइज़र एवं पल्स ओक्सीमीटर प्रदान किया गया।
फ़ाउंडेशन के अखिलेश गुप्ता ने बताया कि,हर वर्ष 25 मई को शहीदों की पुण्यतिथि पर फ़ाउंडेशन के द्वारा ज़रूरतमंदो की सेवा का कार्य किया जाता है !
इस अवसर पर शहीद नंदकुमार फ़ाउंडेशन के डा. विवेक बाजपाई,समाजसेव अपूर्व तिवारी,एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता,ब्लाक कोंग्रेस कमेटी-१ के अध्यक्ष जावेद मेमन,युवा कोंग्रेस के ज़िला महामंत्री द्वय विवेक देवाँगन,अनिकेत सिंह एवं रिज़वान खान उपस्थित थे।