
उदय सिंह
मस्तुरी- स्थानीय पुलिस के बाद अब कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कुंभकर्णी नींद आखिरकार टूटी है जहां मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत लावर में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से 53 लीटर महुआ शराब और 905 किलो लहान जप्त किया है काफी लंबे वक्त के बाद हुई विभागीय कार्यवाही से क्षेत्र के शराब व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत लावर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब के निर्माण कार्य और बेचने की शिकायत के बाद रेड की कार्यवाही की है। जहां आबकारी विभाग की टीम ने पहले मस्तूरी से ऑटो क्रमांक सीजी CG13UE8465 से महुआ शराब का परिवहन करते हुए लावर निवासी शशिकांत को रंगे हाथों पकड़ा।
जिसमे 8 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम लावर में महुआ शराब का वृहद स्तर पर व्यापार करने वाले आरोपी सूर्यकांत बघेल के घर दबिश दी। जहां आबकारी विभाग की टीम को 45 लीटर महुआ शराब और 905 किलोग्राम लहान बरामद किया है। जिन्हे जब्त कर आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में आबकारी टीम के सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर , आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय की अहम भूमिका रही।