
डेस्क
कहते हैं बुरे काम का बुरा नतीजा । यही कहावत शनिवार को सच होती नजर आई ।शनिवार तड़के या शुक्रवार की देर रात को करंग गगरा क्षेत्र के बंजारी घाट के पास टाटा सफारी स्ट्रोम में सवार होकर दो युवक जा रहे थे। सड़क के ढलान पर वे गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठे और उनका वाहन खाई में सीधे मुंह के बल जा गिरा। इस भयानक हादसे में वाहन में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई , लेकिन रात में हुए हादसे का किसी को पता नहीं चला ।
तड़के जब लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा तो इसकी सूचना गौरेला पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से गाड़ी को काटकर गाड़ी में फंसे दोनों युवकों की लाश को निकाला। दोनों युवकों की पहचान के लिए उनकी जेब तलाशी गई तो उनमें से एक युवक की जेब से एक लाइसेंस की फोटो कॉपी बरामद हुई जिस पर लीलाधर दुबे का नाम लिखा हुआ था ।लाइसेंस में दर्ज टेलीफोन पर कॉल किए जाने पर दूसरी ओर मौजूद व्यक्ति ने युवक को पहचानने से इंकार कर दिया, लेकिन खबर बस इतनी ही नहीं है कि हादसे में दो युवकों की जान चली गई । जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने दुर्घटना स्थल के आस-पास इधर-उधर बिखरी शराब की बोतलें देखी। गाड़ी की तलाशी में भी बड़े पैमाने पर शराब की बोतलें बरामद हुई ।पुलिस का मानना है कि दोनों युवक अंतर राज्यीय शराब तस्कर गिरोह से जुड़े हुए थे।
उनकी गाड़ी भी झारखंड पासिंग की थी , जिसका नंबर जेएच 02 ए जे 2417 था। रात के वक्त वे घाटी के खतरनाक रास्ते में गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठे और हादसे का शिकार हो गए और इसी वजह से उनकी कारगुजारी भी स्पष्ट हो गई । लेकिन पुलिस को अब तक मृतकों की सही पहचान नहीं हो पाई है । पुलिस दोनों युवकों की शिनाख्त के साथ गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।