
रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के बिल्हा थाना अंतर्गत रजिस्टार ऑफिस के सामने आज सुबह 7:30 बजे के लगभग तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा मुढ़ीपार निवासी कृष्णा लहरे ग्राम बुंदेला गया हुआ था जो आज वापस लौट रहा था,

तभी ट्रेलर क्रमांक सी जी 10 बी जे 7477 चालक ने बाइक पेशन प्रो क्रमांक सीजी 10 पी 9489 को सामने से ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक कृष्णा लहरे की मौके पर मौत हो गई। वही घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया है।

मामले मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेलर क्रमांक सी जी 10 बी जे 7477 के चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।