
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर में बढ़ते चोरों के आतंक की आंच अब एटीएम तक पहुंच गई है। ताज़ा मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसलापुर का सामना आया हैं जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने एटीएम के रूम का दरवाजा तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया है हालांकि चोर अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सके हैं घटना की शिकायत प्रार्थी ने सकरी थाने में दर्ज कराई हैं इस दौरान ईएसआई कंपनी के सुपरवाइजर अरुण कुमार लारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम तक उसलापुर आईडीबीआई बैंक के बगल में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के बैक रूम का दरवाजा टूटा हुआ था। जहाँ किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि में एटीएम को नुकसान पहुचाकर उसमें रखे पैसो को चोरी करने का प्रयास किया गया था। जिसकी जानकारी ईएसआई कंपनी के सुपरवाइजर अरुण कुमार लारिया को शुक्रवार को सुबह हुई। जिसके बाद घटना की शिकायत उन्होंने सकरी थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद सकरी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।