
रतनपुर में लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है

ठा.उदय सिंह
रतनपुर क्षेत्र में सूदखोरों ने युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की। जिससे पूरे रतनपुर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है । जन आंदोलन की चेतावनी देते हुए सभी ने कठोर कार्यवाही की मांग की है। रतनपुर के महामाया पारा निवासी चुलबुल पांडे को मंगलवार की रात गांधीनगर के सूदखोर सुनील पांडे और उसके साथी अपहरण कर दरी पारा के गहलोत ढाबा ले गए। जिसके बाद उसे गांधीनगर के एक कमरे में ले जाया गया। जहां चुलबुल को कमरे में बंद कर उसकी बेदर्दी से पिटाई की गई। अपहरणकर्ताओं में से एक ने खुद को टीआई बताया तो दूसरा युवक अपने आपको डीएसपी बता रहा था। उन्होंने चुलबुल की पिटाई करते हुए उस पर आरोप लगाया कि उसने 3 किलो सोना चुराया है और इस संबंध में पूछताछ के लिए उसे उठाया गया है। किसी और मामले में दबाव बनाने के लिए चुलबुल पांडे को यह लोग बेरहमी से पीटते रहे और बाद में सुबह 6:00 बजे चुलबुल पांडे को छोड़कर सभी भाग खड़े हुए ।

रतनपुर पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और जब वह अपरणकर्ताओं के ठिकाने पर छापे मार कार्रवाई करने पहुंची तो इसकी भनक लगने पर अपहरणकर्ता भाग खड़े हुए । चुलबुल पांडे ने उसके साथ मारपीट और अपहरण करने वाले सूदखोर सुनील पांडे को पहचान लिया है, जबकि उसके दूसरे साथी असली पुलिस वाले हैं या फिर नकली पुलिस बनकर उन्होंने उसके साथ मारपीट की है, यह तो आरोपियों के पकड़े जाने पर पर ही साफ होगा। रतनपुर में लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।