कोरबा

सीलबंद देशी शराब की बोतल में अब गुटखे का पाउच मिला…शराब के साथ मेढ़क और साँप मिलने के बाद एक और कारनामा

रमेश राजपूत

कोरबा – जिले में देशी शराब की बोतल में मेंढक मिलने के बाद अब गुटखे का पाउच भी मिला है। इससे पहले जांजगीर-चांपा के पामगढ़ में शराब की बोतल के अंदर मरा हुआ करैत सांप मिला था। बार-बार सीलबंद देशी शराब की बोतल में इस तरह कुछ न कुछ मिलने से शराब प्रेमियों में भारी आक्रोश है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। कोरबा के कुसमुंडा इलाके के भुट्टा चौक स्थित देशी शराब की दुकान से कुछ युवकों ने शराब खरीदी। दुकान परिसर से कुछ ही दूरी पर वे शराब पीने के लिए बैठे। इनमें से एक युवक ने जैसे ही शराब की बोतल देखी, उसमें गुटखे का पाउच तैरता हुआ दिखाई दिया। युवकों ने उसकी तस्वीर खींचकर उसे व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया। जानकारी मिलने पर मीडिया ने भी युवकों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर पूरी जानकारी दी। वहीं मामले में आबकारी अधिकारी जीएस पैकरा का कहना है कि डिस्टलरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। एक के बाद एक शराब की शीशी में कभी सांप, कभी मेंढक तो कभी गुटखे का पाउच मिलना गंभीर मामला है। पूरी जांच के बाद जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
बारात में नाचने के दौरान हुई थी युवक की हत्या .... दो फरार आरोपी गिरफ्तार, दिव्यांगजनों को रेल किराये में विशेष छूट...जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दैहिक शोषण.... आरोपी आगरा से गिरफ्तार जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब... कार की छत पर स्टंटिंग करने वाले युवक गिरफ्तार...ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर हो रही सख्त क... अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार... चोरी के पैसों से की पार्टी, बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण...शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोग... अपहृता की बरामदगी के एवज में रकम मांगने का मामला... कोटा थाना ASI सस्पेंड