बिलासपुर

सीएमएचओ ने शहर के विभिन्न हिस्सों का किया निरीक्षण…डायरिया और आई फ्लू की स्थिति का लिया जायजा दिए निर्देश

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – शहर में एकबार फिर डायरिया के मामले बढ़ने लगे है। जिसको लेकर सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला ने शहर के अलग अलग जगहों का निरीक्षण किया। रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला वृहस्पति बाजार स्थित कमला नेहरू आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित और उनके परिजनों से चर्चा की।

जहाँ पता चला कि हॉस्टल में जहां पीने के लिए बोर पंप का खनन हुआ है ठीक उसके पास ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बना दिया गया है। सीएमएचओ शुक्ला ने उक्त वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को वहां से अन्यत्र बनाने के लिए कहा है बीमार बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। हॉस्टल अधीक्षक पूनम गुप्ता से बच्चों की सेहत के बारे में भी चर्चा करते हुए सीएमएचओ डॉ शुक्ला ने कहा कि हॉस्टल के किसी भी बच्चे में मौसमी बीमारी के साथ आई फ्लू के लक्षण दिखते हैं तो इसकी जानकारी तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दें।

इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ शुक्ला कतियापारा पहुंचे जहां उन्होंने उल्टी दस्त के मरीजों और उनके परिजनों से बात करते हुए उन्हें मौसमी बीमारियों से सावधानी बरतने कहा है। वही सर्वे के कार्यों में तेज़ी लाने निर्देश दिया गया है।

घर-घर सर्वे के साथ ही वितरण किए जा रहे हैं दवा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ ही जल जनित बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। हेल्थ विभाग इसके लिए घर-घर सर्वे करा रही है। लोगों को सावधानी बरतने के साथ ही दवा का वितरण भी किया जा रहा है। वर्तमान में आई फ्लू के भी मरीज मिल रहे हैं ऐसे में सर्वे के दौरान मरीजों को आई ड्रॉप का भी वितरण किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...