
जेपी नेताम
पचपेड़ी- थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी स्कूल प्रांगण के नीम पेड़ पर 25 वर्षीय युवक ने गमछे से फांसी का फंदा बना फांसी में झुल अपनी इहलीला समाप्त कर ली है।वही पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी निवासी रज्जु नायक पिता माखन नायक ने मंगलवार सुबह 8 बजे के आसपास पचपेड़ी थाना पहुंच पुलिस को बताया कि उसका भतीजा राकेश नायक पिता किशन नायक उम्र 25 वर्ष आज सुबह भोर में 4 बजे के आसपास तालाब तरफ दिशा मैदान जाने को निकला था। जो सुबह 5 बजे तक घर नही लौटा तो परिजनों ने ढूंढने निकला तो देखा कि गाँव मे स्थित शा.प्रा.शाला मानिकचौरी के प्रांगण में नीम के पेड़ में गमझे से फांसी लगा आत्महत्या कर ली है।

जिसके बाद आसपास के लोगो को जानकारी दी।वही परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक की मानसिक स्थिति पिछले 2 सालों से खराब चल रही थी।जिसका इलाज भी चल रहा था।सूचना के बाद मौके पर पहूंचे पचपेड़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच में जुट गई है।