बिलासपुर

मोबाइल चोरी कर यूपीआई पिन रीसेट कर लाखों की ऑनलाइन चोरी…दो आरोपी 22 मोबाईल के साथ गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- मोबाइल चोरी कर प्रार्थी के यूपीआई ऐप से लाखो रुपए हजम करने वाले दो शातिर चोरों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 22 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया की अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शातिर चोर गिरोह के रूप में काम करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार 9 नवंबर को सरकंडा निवासी मुकेश दुबे ने सिविल लाइन थाने में 24 अक्टूबर को बृहस्पति बाजार से मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जहा उन्होंने बताया की 24 अक्टूबर को मोबाइल चोरी होने के बाद चोरों ने उनके मोबाइल पर चल रहे फोन पे का उपयोग कर उनके खाते से तीन लाख 85 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। साथ ही सदर बाजार स्थित सोनी हिम्मतलाल – खुशालमाई ज्वेलरी शाप में जाकर 90 हजार रूपए का सोने की चेन खरीद ली। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने ज्वेलरी शाप में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे युवकों की तलाश शुरू की।

जहां साइबर सेल से पता चला की झारखण्ड निवासी भोला कुमार उर्फ टाइगर नोनिया और गौतम कुमार मोबाइल चोरी करने की फिराक में बृहस्पति बाजार में घूम रहे थे। जहा से सिविल लाइन पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। जिनके कब्जें से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से चोरी की गई 22 मोबाईल जब्त कर ली गई है वही पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि युवक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घूमकर मोबाइल चोरी करते थे। इसके बाद चोरी के मोबाइल को दूसरे राज्यों में बेच देते थे। उन्होंने बताया की वह चोरी किए मोबाइल पर यूआई पिन री सेट कर प्रार्थी के बैंक एकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेते है। यही नहीं वह यह सारा काम अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गिरोह की तरह काम करते है। फिलहाल इस मामले में पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...