
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सरे राह लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी के शिकायत के चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार तखतपुर थाना क्षेत्र के नवापारा निवासी रामसनेही पटेल अपने साथी रतनपुर निवासी शीत कुमार पटेल के साथ कलमीटार होते हुए जूना शहर जा रहे थे। तभी शाम 4 बजे के आसपास रतनपुर शराब भट्ठी के पास दो व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और तीन हज़ार रुपए लूट लिए। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर तत्काल ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की रतनपुर निवासी शिव सारथी और रवि सारथी ने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसपर रतनपुर पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे लूट का समान बरामद किया है। साथ ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।