
रमेश राजपूत
लोरमी – क्षेत्र के खुड़िया डेम में बीती रात मछली ठेकेदार के 2 चौकीदार मछली की चौकीदारी कर रहे थे, जो नाव पर सवार होकर डेम के गश्त पर निकले थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। नाव अस्थिर होकर पलट गई जिससे दोनों चौकीदार गहरे पानी मे गिर गए, जिसमें से एक चौकीदार तैरकर डेम से बाहर आ गया लेकिन दूसरा चौकीदार रोहित यादव मछली की जाल में फंसकर डेम में ही डूब गया।
घटना के बाद दूसरे चौकीदार ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को बाहर निकलवा लिया है और कार्रवाई में जुट गई है।