
रमेश राजपूत
बिलासपुर – गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी के आवासीय परिसर निवासी प्रोफेसर साइबर अपराध के शिकार हुए है, जिन्हें बैंक केवाईसी अपडेट करने का मैसेज भेज शातिर ठगों ने अपने झांसे में लिया और लिंक के माध्यम ओटीपी लेकर बैंक खाते से 1 लाख 24999 रुपए पार कर दिए। प्रार्थी प्रोफेसर ने इसकी शिकायत साइबर सेल के साथ ही कोनी थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में प्रार्थी डॉ पारिजात ठाकुर ने बताया कि उनके मोबाइल में 14 मार्च की शाम मैसेज आया जिसमे एसबीआई योनो को केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा गया,
जिसमें एक लिंक भी भेजा गया था, जब प्रार्थी ने लिंक में जाकर अपना आधार, पैन अपडेट किया तो 2 ओटीपी भी उनके फोन में आये जिन्हें डालते ही क्रमश: 25000 रूपये एवं 99999 रूपये कुल 124,999 रूपये SBI बैक सरकंडा के एकाउंट से निकल गए। जब उन्होंने इसकी जांच की तो बैंक से इसकी शिकायत साइबर सेल में करने कहा गया, जिसके बाद प्रार्थी प्रोफेसर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मोबाईल नं. 9431708581 धारक के खिलाफ धारा420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।